Trending Nowक्राइम

किरायेदार के साथ फरार हुई मकान मालकिन, 10 साल के बच्चे को भी ले गई महिला

पानीपत : प्रेम प्रसंग के बहुत से मामले सुने होंगे लेकिन पानीपत में एक अनोखा प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है जहां 2 महीने पहले किराये के मकान में रहने वाले युवक का उसकी मकान मालकि‍न से प्रेम हुआ तो वह अपने 10 साल के बच्चे को लेकर युवक के साथ भाग गई. इस बात का पता पत‍ि को चला तो उसने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है. दरअसल, किला थाना क्षेत्र में विनोद नामक युवक ने शिकायत दी कि उसके घर में किराये पर रहने आया कुलदीप नामक युवक उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगा कर ले गया है.जांच अधिकारी राणा ने बताया कि विनोद ने शिकायत दी है कि दो-तीन महीने पहले जींद का निवासी कुलदीप किराये के मकान में रहता था. उसी दौरान विनोद की पत्नी के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ तो पता चलने पर उसे किराये के मकान से निकाल दिया. बाद में पति ने कुलदीप पर आरोप लगाए हैं कि वह उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगा कर ले गया है. जांच अधिकारी ने बताया कि युवक की पत्नी अपने 10 साल के बेटे को भी लेकर चली गई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला व उसके बेटे की तलाश की जा रही है. पुल‍िस इस मामले में तेजी से कार्यवाही कर रही है.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: