Trending Nowशहर एवं राज्य

चंदूलाल चंद्राकार मेडिकल कॉलेज अधिग्रहण का मामला: बीजेपी 15 साल में जो कुछ नहीं कर पाए वह हम ढाई साल में 60%कार्यपूर्ण करने जा रहे: देवेंद्र यादव

तापस सन्याल/भिलाई : चंदूलाल चंद्राकार मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण का मामला विधानसभा से मीडिया तक घमासान छिड़ा हुआ है जिसका डिफरेंस करते हुए 1 चैनल के बहस में भिलाई शहर के युवा विधायक देवेंद्र यादव ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष मेंएवंअधिग्रहण के मामले में बीजेपी विधायक एवं बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आप 15 साल में जो कुछ नहीं कर पाए वह हम ढाई साल में 60%कार्यपूर्ण करने जा रहे हैं 400 विद्यार्थी के भविष्य को ध्यान में रखते ही छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रदेश के मुखिया ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण कि जिससे छत्तीसगढ़ को प्रत्येक वर्ष 150 से 170 डॉक्टर प्राप्त होंगेवर्तमानमैं यही कॉलेज में 750 सौ बिस्तर का इंतजाम कर कोविड-19 महामारी में फेस 1 फेस 2 में 5000 से अधिक मरीजों को इलाज कर अच्छा किया गया भिलाई शहर के विधायक ने बीजेपी को का जवाब देते हुए कहा कि15 साल में हमने सेक्टर 9 हॉस्पिटल जो बीएसपी के अधीन है को मेडिकल कॉलेज बनाने के लिएपूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बात रखी थी मगर आप उस समय कुछ नहीं कर पाए l

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: