Trending Nowशहर एवं राज्य

KARNATAKA ELECTION UPDATE : पीएम ने किया लव जिहाद पर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का जिक्र .. बोले ..

KARNATAKA ELECTION UPDATE: PM mentioned the film ‘The Kerala Story’ made on Love Jihad .. Said ..

डेस्क। कर्नाटक में चार दिन बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है। इससे पहले सियासी घमासान चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेल्लारी में रैली को संबोधित किया। पीएम ने लव जिहाद पर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का जिक्र भी किया और कांग्रेस पर निशाना साधा। मोदी ने कहा, यह फिल्म किसी एक राज्य की कहानी नहीं है, फिर भी कांग्रेस ने इसका विरोध किया।

चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पैसों के दम पर झूठे नैरेटिव गढ़ती है। बीते कई चुनावों से ऐसे ही झूठे नैरेटिव बनाकर, झूठे सर्वे करवा कर अपनी वाहवाही करती है। यहां कर्नाटक में भी कांग्रेस यही कर रही थी।

भाजपा का घोषणापत्र उसके लिए वचन पत्र है, संकल्प पत्र है। जिसमें कर्नाटक को देश का नंबर-1 राज्य बनाने का रोड मैप है। दूसरी तरफ कांग्रेस के घोषणापत्र में ढेर सारे झूठे वादे हैं। कांग्रेस का घोषणापत्र मतलब तालाबंदी और तुष्टिकरण का बंडल है।

कर्नाटक को देश का नबर-1 राज्य बनाने के लिए कानून व्यवस्था सबसे प्रमुख आवश्यकता है। कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना उतना ही जरूरी है। भाजपा हमेशा आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है। लेकिन जब भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है।

चुनाव प्रचार के दौरान हनुमान जी का नाम लेने पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत की है। इस बीच, सत्ता में आने पर बजरंग दल पर बैन लगाने के कांग्रेस के वादे के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है।

कांग्रेस ने कर्नाटक में चुनावी रैलियों के दौरान भगवान हनुमान के नाम का इस्तेमाल करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत की। पीएम मोदी बजरंग दल पर पाबंदी लगाने के कांग्रेस के वादे को लेकर दो मई से ही उस पर निशाना साध रहे हैं और इस कदम की तुलना बजरंगबली को ताले में बंद करने से कर रहे हैं।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा कि रैलियों में मोदी द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं का नाम लिए जाने पर रोक लगानी चाहिए। पार्टी ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रधानमंत्री ने रैलियों में अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी की कटु आलोचना की है और भगवान हनुमान एवं जय बजरंगबली के नारे लगाकर उसने कांग्रेस को हिन्दू विरोधी पार्टी बताने का प्रयास किया है।

ऐसा करने का उनका एकमात्र लक्ष्य भाजपा के लिए वोट जुटाना और लोगों से कांग्रेस को वोट नहीं देने को कहना था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह एक आदेश पारित करके प्रधानमंत्री को धर्म के नाम पर वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए चुनावी रैलियों या भाषणों में हिन्दू देवी देवताओं का नाम लेने से बचने का निर्देश दे।

 

 

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: