Trending Nowशहर एवं राज्य

GOLD SILVER RATE : सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त, भाव जानकार ही पहुंचे बाजार .. 

 

GOLD SILVER RATE: Increase in the prices of gold and silver, only knowing the price reached the market ..

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 5 मई, 2023 को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है. सोने की कीमत 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 77 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक पहुंच गई है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 61739 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 77251 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 61646 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 61739 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगे हुए हैं.

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत? –

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 61492 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना (22 कैरेट) आज 56552 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 46304 पर पहुंच गए हैं. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 36117 रुपये हो गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 77251 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव –

शुद्धता गुरुवार शाम के रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 61646 61739 93 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 61400 61492 92 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 56467 56552 85 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 46234 46304 70 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 36062 36117 55 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 76464 77251 787 रुपये महंगी

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव –

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Share This: