KARNATAKA CHUNAV PARINAM 2023 : कांग्रेस के सामने भाजपा ने टेके घुटने, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मानी हार !

KARNATAKA CHUNAV PARINAM 2023: BJP kneels before Congress, Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai accepts defeat!
डेस्क। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार मान ली है. उन्होंने कहा कि आगे के चुनाव में बेहतर करने की कोशिश करेंगे. रिजल्ट को लेकर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी नतीजों का विश्लेषण करेगी और लोकसभा चुनाव में कमबैक करेगी. पार्टी को संगठित करेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल फाइनल रिजल्ट का इंतजार है.
#WATCH | In spite of a lot of efforts put in by PM & BJP workers, we've not been able to make the mark. Once the full results come we'll do a detailed analysis. We take this result in our stride to come back in Lok Sabha elections: Karnataka CM Bommai#KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/ftNLsV5HHG
— ANI (@ANI) May 13, 2023
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई राज्य के हावेरी जिले की अपनी सीट शिग्गांव से लगभग 19 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के पठान यासिर अहमद खान और जेडीएस के शशिधर येलीगर तीसरे स्थान पर हैं. 2018 में, शिग्गांव सीट बीजेपी की तरफ से जीती गई 104 सीटों में से एक थी. इसे बोम्मई ने जीता था. कांग्रेस के सैयद अजीमपीर कादरी दूसरे और निर्दलीय उम्मीदवार सोमन्ना उर्फ स्वामीलिंग बेविनमाराद तीसरे स्थान पर रहे थे.