Trending Nowशहर एवं राज्य

KARNATAKA CHUNAV PARINAM 2023 : कांग्रेस के सामने भाजपा ने टेके घुटने, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मानी हार !

KARNATAKA CHUNAV PARINAM 2023: BJP kneels before Congress, Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai accepts defeat!

डेस्क। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार मान ली है. उन्होंने कहा कि आगे के चुनाव में बेहतर करने की कोशिश करेंगे. रिजल्ट को लेकर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी नतीजों का विश्लेषण करेगी और लोकसभा चुनाव में कमबैक करेगी. पार्टी को संगठित करेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल फाइनल रिजल्ट का इंतजार है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई राज्य के हावेरी जिले की अपनी सीट शिग्गांव से लगभग 19 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के पठान यासिर अहमद खान और जेडीएस के शशिधर येलीगर तीसरे स्थान पर हैं. 2018 में, शिग्गांव सीट बीजेपी की तरफ से जीती गई 104 सीटों में से एक थी. इसे बोम्मई ने जीता था. कांग्रेस के सैयद अजीमपीर कादरी दूसरे और निर्दलीय उम्मीदवार सोमन्ना उर्फ ​​स्वामीलिंग बेविनमाराद तीसरे स्थान पर रहे थे.

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: