Trending Nowशहर एवं राज्य

कंवर ने उठाया रायपुर के ग्राम देवपुरी में किए गए भूमि अतिक्रमण का मामला

रायपुर। विपक्ष के वरिष्ठ विधायक ननकीराम कंवर ने रायपुर में स्थित ग्राम देवपुरी के खसरा क्रमांक 206/1 एवं 206/2 की भूमि में अतिक्रमण पर की गई कार्यवाही का मामला उठाया। जिसके जवाब में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि ग्राम देवरी पटवारी हल्का नंबर 73 तहसीलदार व जिला रायपुर स्थित भूमि खसरा क्रमांक 206/1 रकबा 7.050 हेक्टेयर वर्तमान राजस्व अभिलेखों में उदेसींग व तजउ एवं 107 काश्तकार वगैरह शामिलात चारागान लगान खुंटी एवं 206/2 रकबा 0.4250 हे. चैतराम व मनोहर, गौतराम, पवनबाई पिता मनोहर बाबा व गोपाल, सातोबाई व गोपाल, प्रेमदास व गोपाल प्रेमिन, केसर पिता गोपाल, शामिल खुिट शामिलात चारागान के नाम पर दर्ज है। उक्त भूमि पर गुरुसिंग सभा, गुरुद्वारा लंगर हाल, गुरु अमरदास आश्रम, सामुदायिक भवन एवं ज्ञानियों के निवास हेतु भवन निर्माण कर 1.717 हे. भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। जिसके संबंध में समय-समय पर लगभग 20 शिकायत भी प्राप्त हुई थी जिसके उपरांत आवेदित भूमि पर किये गए अतिक्रमण के सबंध में न्यायालय अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर के द्वारा अतिक्रमण का प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए राजस्व प्रकरण क्रमांक 202109113700087/ अ-68/वर्ष 2020-21 में पारित आदेश दिनांक 06.12.2021 के अनुसार कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है।
कंवर द्वारा पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री ने बताया कि उक्त आदेश आदेश के परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर द्वारा दोनो पक्षों की सुनवाई उपरांत अनुविभागीय अिधकारी रा. रायपुर के माध्यम से प्रतिवेदित किया गया है, कि ग्राम देवपुरी प.ह.नं. 73 स्थित भूमि खसरा नंबर 206/1, 206/2 के भाग 1.717 हे. भूमि पर गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा लंगर हॉल, गुरु अमरदास श्री हॉस्पिटल, गुरु अमरदास आश्रम, सामुदायिक भवन एवं स्टाफ व ज्ञानियों के निवास हेतु भवन निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शासकीय भूमि पर बने धार्मिक स्थलों के मामले की जांच के लिये गठित कमेटी को कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन होने के बाद जिला स्तरीय समिति की बैठक आहुत की गयी है।

 

विधायक कंवर के एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री अग्रवाल ने सदन को बताया कि राजस्व प्रकरण क्रमांक 202109113700087/अ-68/वर्ष 2020-21 में प्रतिवेदन दिनांक 06.12.2021 को प्रतिवेदित किया जा चुका है। उक्त के संबंध में कलेक्टर महोदय के अध्यक्षता में गठित 6 सदस्यीय जिला स्तरीय समिति की बैठक 22.07.2022 को आहुत की गयी है। उपरोक्त भूमि पर किये गए धार्मिक सरंचनाओं के रुप में अतिक्रमण के संबंध में निर्णय लिए जाने कलेक्टर महोदय के अध्यक्षता में गठित 06 सदस्यीय जिला स्तरीय समिति की बैठक 22.07.2022 को आहुत की गयी है। समिति द्वारा लिये गये निर्णय के आधार पर अतिक्रमण के संबंध में अग्रेषित कार्यवाही की जावेगी।

Share This: