Trending Nowशहर एवं राज्य

KANJHAWALA HIT AND RUN CASE : 4 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजे गए सभी आरोपी, सीबीआई जांच की उठी मांग

KANJHAWALA HIT AND RUN CASE: All the accused sent to police custody for 4 days, demand for CBI inquiry raised

डेस्क। दिल्ली का कंझावला मामले में आरोपियों की रिमांड बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने इस चर्चित हिट एंड रन केस के पांचों आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया और 5 दिनों की कस्टडी मांगी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद इन्हें 4 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ 304, 120 बी, 201 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं लोगों के गुस्से को देखते हुए सुरक्षा कारणों के इन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। पुलिस ने रिमांड के लिए कोर्ट के सामने दलील रखी थी कि इस मामले में आरोपियों से पूछताछ करना बाकी है। पुलिस ने कोर्ट में ये भी बताया कि ड्राइवर दीपक ने जो जानकारी दी थी वो गलत थी। आरोपी डेड बॉडी के साथ करीब दो घंटे तक घूमते रहे हैं। इनका सीसीटीवी फुटेज पेट्रोल पंप और ढाबे से लिया गया है, जिसे कन्फर्म करना है।

सीबीआई जांच की मांग –

उधर, कंझावला मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में दो और लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश चल रही है। यानी कुल 7 लोग इस मामले में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों लोगों की पहचान आशुतोष और अंकुश के तौर पर हुई है, जो कथित तौर पर आरोपियों को ‘‘बचाने की कोशिश’’ कर रहे थे। वहीं पुलिस ने इस बात से भी इनकार किया कि आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को जानते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के साथ किसी तरह की बातचीत या संपर्क का सबूत नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि 18 टीमें मामले की जांच कर रही हैं और हर पहलू पर गौर किया जा रहा है। आपको बता दें कि कंझावला में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। रविवार को हुई इस घटना में युवती की मौत हो गई थी। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Share This: