Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : खबरदार ! चाइनीज मांझा बेचा तो होगी रासुका की कारवाई ..

BIG NEWS: Beware! Rasuka’s action will be taken if Chinese manjha is sold..

भोपाल। मकर संक्रांति का पर्व आ रहा है। इस पर्व के मौके पर पतंगबाजी भी खूब होती है। पतंगबाजी में चाइनीज मांझे पर रोक के बावजूद बाजार में यह खूब बिकता है। चायनीज मांझे के इस्‍तेमाल के चलते लगातार दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। चाइनीज मांझे की वजह से लोगों की मौत की घटनाएं भी सामने आई हैं। ऐसे ही मामलों का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार ने इस मामले में सख्‍त रुख अपनाया है।

गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने यह घोषणा की है कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ रासुका जैसी कार्रवाई हो सकता है। उन्‍होंने चाइनीज मांझा बेचने वालों को खबरदार करते हुए कहा कि वे इससे बाज आएं। गुरुवार सुबह मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान जब नरोत्‍तम ने एक पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हमने हाल ही में उज्‍जैन में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की है और उनके ठिकाने को जमींदोज कर दिया गया। यह कार्रवाई का सिर्फ एक हिस्‍सा था। यह सच है कि मकर संक्रांति आ रही है। लोग पतंग उड़ाते हैं। नरोत्‍तम ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग चाइनीज मांझा बेचने की सोचते भी हैं, वो कान खोलकर सुन लें कि प्रदेश के अंदर उनके खिलाफ रासुका जैसी कार्रवाई हो सकती है। इसलिए ऐसे लोग खबरदार हो जाएं।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: