Journalist murder case update: पत्रकार मुकेश चंद्राकर में मर्डर मामले में SIT का बड़ा खुलासा, चार दिन पहले भाइयों के साथ मिलकर रची थी साजिश
Journalist murder case update: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) की हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार (3 जनवरी) को उनका शव ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक में मिला है। मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से गायब थे। इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया था। गुरुवार को एसआईटी ने जांच रिपोर्ट पत्रकारों से साझा की है।
एसआईटी ने बताया कि, आरोपी सुरेश ने हत्या से कुछ दिन पहले अकाउंट ट्रांजेक्शन के जरिए बड़ी रकम निकाली थी। जांच में पहली बार AI और osnit tool का उपयोग पुलिस ने पहली बार किया है। हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपियों ने बीजापुर- गीदम नेशनल हाईवे के तुमनार नदी के पास हथियार छिपाया था। मोबाइल की तलाश में पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली, लेकिन वह नहीं मिली। आरोपियों ने हत्या की वजह सड़क की खबर को बताया है।
चार दिन पहले भाइयों के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश
अधिकारियों ने आगे बताया कि, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ना सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि महाराष्ट्र, तेलंगाना पुलिस को भी अभियान में शामिल किया गया था। सुरेश की चार गाड़ियां और हत्या के बाद प्रयुक्त एजेक्स भी जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि, सुरेश चंद्राकर ने चार दिन पहले अपने भाइयों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।
पूरा मामला
पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) 1 जनवरी से लापता थे। उनके सभी मोबाइल नंबर बंद आ रहे थे। उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट बीजापुर थाने में करवाई है। इधर गुमशुदगी की खबर पर बीजापुर एसपी ने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस जांच में बीजापुर एएसपी युगलैंडन यार्क और कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा के साथ अन्य अधिकारियों की टीम बनाई है। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने सोशल मीडिया पर प्रेस नोट जारी कर कहा कि, पुलिस पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जल्द से जल्द पतासाजी करने के हर संभव प्रयास में जुटी है। उन्हें जल्द ही ढूंढ लिया जायेगा।
दरअसल, बीते दिनों मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर जिले के मिरतुर इलाके एक सड़क निर्माण की स्टोरी अपने संस्थान के लिए बनाई थी। जिसके बाद सरकार ने सड़क पर बड़ी जांच बैठाकर कार्यवाही भी की थी। मुकेश चंद्राकर के बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने बताया कि, उन्हें सन्देह है कि, सड़क के ठेकेदार का कनेक्शन मुकेश चंद्राकर के गायब होने में है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की पड़ताल करे।