Vacancy for the post of Occupational Therapist, apply like this
कोण्डागांव। कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीकक्ष कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिला चिकित्सालय कोण्डागांव में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमो के तहत् मानसिक स्वास्थ्य सुधार हेतु व्यवसायिक चिकित्सक की संविदा आधार पर नियुक्ति की जानी है।
आवेदन करने की अतिंम तिथि दिनांक 02 जून 2022 को निर्धारित की गई है। नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र ऑनलाईन एवं पंजीकृत डॉक के माध्यम से आमंत्रित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार जिले के वेबसाइट www.kondagaon.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –
https://kondagaon.gov.in/advertisement-regarding-the-appointment-of-the-post-of-occupational-therapist-district-hospital-kondagaon-district-kondagaon-chhattisgarh/