CG IT RAID BREAKING : ईडी के बाद अब आईटी की एंट्री, कांग्रेस नेता के ठिकानों पर छापेमारी

CG IT RAID BREAKING : After ED, now IT enters, raids on Congress leader Dutendra Mishra’s premises
अंबिकापुर। CG IT RAID BREAKING छत्तीसगढ़ में सोमवार को जारी ईडी की कार्रवाई के बीच आयकर विभाग (IT) ने भी कांग्रेस नेता दुतेंद्र मिश्रा के घर और दुकान पर छापेमारी की है। मिश्रा प्रदेश कांग्रेस महामंत्री और ‘कल्याण ट्रेडर्स’ के संचालक हैं।
CG IT RAID BREAKING सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग को मिश्रा की कंपनियों में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद आईटी टीम ने दस्तावेजों की जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि दस्तावेजों की जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण फाइलें और रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
CG IT RAID BREAKING ईडी की छापेमारी के बाद प्रदेश की सियासत में उथल-पुथल मची हुई थी, अब आईटी की इस कार्रवाई ने कांग्रेस खेमे में और हलचल बढ़ा दी है।