INDIA US TARIFF : भारत ने अमेरिकी इम्पोर्ट पर टैरिफ में कटौती पर सहमति जताई, ट्रंप का दावा

INDIA US TARIFF : India agreed to cut tariffs on US imports, claims Trump
INDIA US TARIFF अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दावा किया कि भारत ने अमेरिकी इम्पोर्ट पर टैरिफ में कटौती करने पर सहमति जताई है। ट्रंप ने कहा कि यह कदम उनके प्रशासन के उन प्रयासों का नतीजा है, जो अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस को उजागर करने में लगे हैं। उन्होंने कहा, “अब कोई ऐसा आया है, जो भारत की पोल खोल रहा है।”
अमेरिका लगाएगा पारस्परिक टैरिफ
INDIA US TARIFF ट्रंप की यह टिप्पणी तब आई जब अमेरिका ने 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ (Reciprocal Tariff) लागू करने की घोषणा की है। ट्रंप का कहना है कि यह कदम उन व्यापार नीतियों के जवाब में उठाया गया है, जो अमेरिकी व्यवसायों को नुकसान पहुंचा रही थीं।
‘भारत बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है’
ट्रंप ने कहा, “भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। अब भारत अपने टैरिफ में कटौती करना चाहता है।”
कंपनियां बना रहीं नई रणनीतियां
INDIA US TARIFF द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटो पार्ट्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी और परिधानों का कारोबार करने वाली कई भारतीय कंपनियां भी जोखिम कम करने के तरीकों पर काम कर रही हैं।
हॉवर्ड लटनिक का बयान
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने कहा कि भारत को टैरिफ में व्यापक कटौती करनी होगी, जिससे अमेरिकी कंपनियां भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकें। उन्होंने कृषि उत्पादों पर भी टैरिफ में कमी की जरूरत बताई।
SEO कीवर्ड्स: