Trending Nowखेल खबर

IND vs SL का दूसरा वनडे आज : श्रीलंका के खिलाफ लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा अपने पसंदीदा मैदान में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को लगातार दसवीं वनडे सीरीज जिताने के इरादे से उतरेंगे. भारतीय टीम वनडे सीरीज में श्रीलंका से पिछले 26 साल से नहीं हारी है. इस मुकाबले में विराट कोहली के पास महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी होगा.

गुरुवार को कोलकाता का मौसम साफ रहेगा. वेदर रिपोर्ट के अनुसार, तापमान 14 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बारिश के आसार न के बराबर रहेगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपना जलवा बिखेर सकते हैं. रोहित ने इसी मैदान पर वनडे की सबसे बड़ी इंडीविजुअल पारी खेली थी. रोहित ने यहां नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ ही 264 रन बनाए थे.

भारत ने जीता है 5 में से 3 वनडे

ईडन गार्डेन्स मैदान पर भारतीय टीम पिछले 5 साल से नहीं हारी है. उसे पिछली हार 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी. भारत ने इस मैदान पर 21 वनडे खेले हैं. इनमें से उसे 12 में जीत मिली है, 8 में उसे हार मिली है. इस मैदान पर भारत-श्रीलंका के बीच अब तक 5 वनडे खेले गए हैं. इनमें भारत ने 3, श्रीलंका ने 1 जीता है. जबकि एक बेनतीजा रहा है.

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.

श्रीलंकाः पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलागे, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका.

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: