बलौदाबाजार। सम्मेलन के मुख्य अतिथि सांसद श्री मल्लिकार्जुन खडग़े एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं राजगीत के साथ कृषक सह श्रमिक सम्मेलन का शुभारंभ किया।
कृषक सम्मेलन को संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए काम हो रहा है। किसानों, मजदूरों, महिला समूहों, श्रमिकों, आदिवासियों और जनता के जेब में पैसे डालने का काम हमारी सरकार कर रही है।हमने न्याय योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभ दिया। कैबिनेट मंत्री श्री मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर वर्ग के हित में कार्य हो रहा है। लोगों के जीवन में बदलाव आया है, आय बढ़ी है।