Trending Nowशहर एवं राज्य

IMRAN KHAN TWEET : मेरी अगली गिरफ्तारी से पहले शायद ये मेरा आखिरी ट्वीट हो – पूर्व पीएम

IMRAN KHAN TWEET: This may be my last tweet before my next arrest – former PM

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष इमरान खान एक बार फिर मुश्किलों में हैं. उन्हें एक बार फिर गिरफ्तार किया जा सकता है. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मेरी अगली गिरफ्तारी से पहले शायद ये मेरा आखिरी ट्वीट हो. पीटीआई नेता ने जानकारी दी कि पुलिस ने मेरे घर को चारों ओर से घेर लिया है.

इमरान खान ने कहा कि मुझे आज खौफ है कि पाकिस्तान तबाही के रास्ते पर निकल चुका है. अगर अभी हमने कंट्रोल नहीं किया तो शायद हम वहां न पहुंच जाएं, जहां से लौट न पाएं. उन्होंने दावा किया कि पिछले एक साल से इमरान खान को रोकने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है.

क्यों कही ये बात पीटीआई चीफ ने?

पीटीआई चीफ इमरान खान ने कहा, ” मुझे आज खौफ है कि पाक आज उस रास्ते पर निकल गया है कि जो मेरे मुल्क की तबाही का रास्ता है. मुझे खौफ आ रहा है कि अगर अभी अक्ल का इस्तेमाल नहीं किया गया तो हम वहां न पहुंच जाएं, जहां हम अपने मुल्क के टुकड़े भी इकट्ठे न कर पाएं. एक साल से मुल्क से अफरा-तफरी मची हुई है. पूरा जोर लगाया हुआ है कि इमरान खान का रास्ता बंद किया जाए कि यह मुल्क के लिए बहुत बुरा है. इलेक्शन न हो, संविधान की बात न हो सुप्रीम कोर्ट को जलील किया जाए. कुछ भी किया जाए, लेकिन इमरान को ना आने दिया जाए.”

उन्होंने आर्मी चीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं. आईबी की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं उनका इरादा खराब नहीं करना चाहता, नहीं तो मेरे पास आईबी की रिपोर्ट है. देश की 70 फीसदी जनता हमारे साथ है, मैं एक आजाद आदमी हूं, मुझे किसी की भी गुलामी कुबूल नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि अगर फौज कमजोर हुई तो हमारा भी वही हाल होगा, जो बाकी मुसलमान मुल्कों का है. यह बात मैं शुरू से ही कहते हुए आ रहा हूं.

PTI और फौज का आमना- सामना कराना चाहते हैं लोग

उन्होंने आगे अपनी सफाई में कहा कि मैं फौज की आलोचना उसी तरह से करता हूं जैसे मैं अपने बच्चों की करता हूं. अगर आर्मी कमजोर होगी तो मैं भी कमजोर हो जाऊंगा. पीडीएम कोशिश कर रही है कि पीटीआई और फौज का आमना-सामना हो जाए. पीटीआई चीफ इमरान खान ने कहा कि नवाज शरीफ इंडियन और इजरायली लॉबी को अपने साथ रखना चाहते थे. शरीफ का अरबों डॉलर बाहर पड़ा हुआ है.

उन्होंने आगे कहा कि बगैर किसी तहकीकात के हमें दहशतगर्द जमात मान लिया गया. पीटीआई के 7500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. महिलाओं के साथ बदसलूकी हुई है. उन्होंने आगे कहा कि 27 साल में मैंने एक जगह भी नहीं कहा कि कानून तोड़ा जाए. मैंने हमले की कहीं कोई बात नहीं की है.

पीटीआई चीफ ने कहा कि मेरी बीवी जब घर में अकेली थी तब मेरे घर को लूटा गया. यही नहीं ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स में मेरे कत्ल की साजिश की गई थी. खान ने कहा कि मेरे साथ आतंकियों की तरह बर्ताव हुआ. मुझे ऐसे ले जाया गया जैसे मैं कोई आतंकवादी हूं. ये सब कुछ प्लानिंग के तहत किया गया है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: