Trending Nowक्राइम

पति ने टांगी से हमला करके पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार

रायगढ़: बीते 6 सितंबर को थाना प्रभारी कापू निरीक्षक अनुरंजन लकड़ा को ग्राम कंचीरा में महिला की हत्या की सूचना मिला। थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना की जानकारी देकर हमराह स्टाफ एएसआई बृज किशोर गिरी, आरक्षक जगीत राम राठिया, महिला आरक्षक अनिरा लकडा के साथ तत्काल ग्राम कंचीरा रवाना हुये । ग्राम कंचीरा में मृतिका तिलासो बाई अपने घर अंदर मृत हालात में लहू-लूहान पड़ी थी । घटना के संबंध में मृतिका के जेठ लाल साय मंझवार (55 साल) द्वारा घटना के संबंध में मौके पर रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि 5 सितंबर को गांव में नवाखाई का त्यौहार मना रहे थे।

गांव के कई लोग अपने घरों में खाना-पीना किये थे । शाम को छोटा भाई बिहानू मंझवार (50 साल) और उसकी पत्नी तिलासो बाई (45 साल) लड़ाई झगडा करते अपने घर गये । 6 सितंबर को सुबह छोटे भाई बिहानू मंझवार के घर गया तो देखा कि भाई बहू तिलासो बाई घर के अंदर मृत हालात में लहू-लूहान पड़ी थी । तब छोटे भाई बिहानू से पूछा तब वह बताया कि कल शाम करीब 06.00 बजे परिवारिक बात को लेकर तिलासो बाई के सिर में टांगी से मारकर हत्या कर दिया हूं । मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर थाना प्रभारी द्वारा शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा गया और आरोपी बिहानू मंझवार पिता लोढूराम मंझवार उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कंचीरा, थाना कापू के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि शाम को जब घर आकर पत्नी से खाना मांगा तो झगड़ा विवाद कर पहले से डंडे से मारी, तब गुस्से में आकर टांगी से मारकर उसकी हत्या कर दिया । कापू पुलिस द्वारा हत्या के संवेदनशील मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Share This: