Trending Nowशहर एवं राज्य

PRINCIPAL PROMOTION PROCESS : छत्तीसगढ़ में प्राचार्य प्रमोशन का बड़ा ऐलान! DPI ने मांगी रिपोर्ट, खाली पदों पर जल्द होगी नियुक्ति?

PRINCIPAL PROMOTION PROCESS : Big announcement of principal promotion in Chhattisgarh! DPI sought report, will there be appointment on vacant posts soon?

रायपुर, 19 मार्च। PRINCIPAL PROMOTION PROCESS छत्तीसगढ़ में प्राचार्य प्रमोशन की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशालय लोक शिक्षण (DPI) ने सभी संयुक्त संचालकों (JD) को पत्र जारी कर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संवर्ग (E&T) के स्वीकृत, कार्यरत और रिक्त पदों की जानकारी मांगी है।

PRINCIPAL PROMOTION PROCESS एक सप्ताह में मांगी गई रिपोर्ट

DPI ने पत्र में स्पष्ट किया है कि 31 मार्च 2025 की स्थिति में खाली पदों की सही जानकारी अनिवार्य रूप से भेजी जाए। यह रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर भेजनी होगी।

PRINCIPAL PROMOTION PROCESS संयुक्त संचालकों पर जवाबदेही

DPI ने यह भी निर्देश दिया है कि रिक्त पदों की कोई भी जानकारी छूटनी नहीं चाहिए। अगर रिपोर्ट में किसी भी तरह की गलती या अपूर्ण जानकारी पाई गई, तो इसके लिए संबंधित संयुक्त संचालक (JD) को जिम्मेदार माना जाएगा।

PRINCIPAL PROMOTION PROCESS प्रमोशन प्रक्रिया में तेजी की उम्मीद

इस निर्देश के बाद, प्रदेश में लंबे समय से लंबित प्राचार्य प्रमोशन प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। DPI के इस कदम से जल्द ही रिक्त पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो सकता है।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: