CG RAPE VICTIM SUICIDE : 14 साल की रेप पीड़िता ने शेल्टर होम में की आत्महत्या

CG RAPE VICTIM SUICIDE : Minor rape victim commits suicide in shelter home, police starts investigation
जशपुर। CG RAPE VICTIM SUICIDE छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक 14 वर्षीय रेप पीड़िता नाबालिग ने शेल्टर होम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की तीन दिन पहले ही जशपुर पहुंची थी और कोतवाली थाने में गांव के ही एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के पर रेप का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जीरो में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, लेकिन मेडिकल जांच से पहले ही पीड़िता ने शेल्टर होम में आत्महत्या कर ली।
CG RAPE VICTIM SUICIDE क्या है पूरा मामला?
पीड़िता जिले के आस्ता थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।
उसकी मां का पहले ही निधन हो चुका था और पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं।
नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया था कि गांव के ही 15 वर्षीय लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने रेप के आरोपी को हिरासत में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।
पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए शेल्टर होम में रखा गया था, लेकिन उसने वहां वॉशरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
CG RAPE VICTIM SUICIDE आत्महत्या की वजह साफ नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जशपुर एसडीओपी चंद्रशेखर परमा ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। हालांकि, आत्महत्या के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।
CG RAPE VICTIM SUICIDE शक्ति जिले में छात्रा का किडनैप कर ओडिशा में रेप
इधर, छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले में 12वीं की छात्रा को किडनैप कर ओडिशा ले जाकर महिला टॉयलेट में रेप किया गया।
आरोपी ने छात्रा को नशीली चाट खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।
किडनैपिंग में 5 आरोपी शामिल थे, जिनमें 2 नाबालिग भी थे।
आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा।
CG RAPE VICTIM SUICIDE पुलिस जांच जारी
पुलिस ने दोनों मामलों की जांच तेज कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किन परिस्थितियों में नाबालिग पीड़िता ने आत्महत्या की। शक्ति जिले की घटना में सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Jashpur Rape Case, Chhattisgarh Crime News, Shelter Home Suicide, Minor Rape Survivor, 12th Student Kidnap Odisha