Trending Nowशहर एवं राज्य

हर्ष को मिलेगी इलाज सम्बन्धी हर संभव मदद,मुख्यमंत्री बघेल ने लिया संज्ञान

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर ब्रेन ट्यूमर के ओपरेशन के बाद कीमोथेरेपी के लिए हर्ष को जि़ला प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद दी जाएगी। स्थानीय मीडिया में हर्ष की बीमारी और उसके माता-पिता द्वारा एम्स अस्पताल के बाहर ही चाय का ठेला लगाकर उसे रखने की खबर पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे को परिवार की हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी और नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी को वहाँ भेजा। दोनो अधिकारियों ने हर्ष के पिता श्री बालकराम डेहरे से पूरे मामले की जानकारी ली और कलेक्टर डॉ भुरे को अवगत कराया। जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल हर्ष और उसके माता-पिता को हर सम्भव मदद देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
आप भी कर सकते हैं मदद–
बालक दास की थोड़ी सी मदद आप भी कर सकते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर इस परिवार को बच्चे के इलाज और रहने की जगह की दरकार है। प्रदेश की सामाजिक संस्थाओं से भी बालक दास ने अपील करते हुए कहा कि, मेरी कोशिश जारी है यदि सक्षम लोग मदद कर दें तो बेटे की जिंदगी को बचाने में मदद मिलेगी। बालक दास के यूपीआई क्यूआर कोड कोड को स्कैन कर मदद भेजी जा सकती है, उनके नंबर 8720045676 पर संपर्क किया जा सकता है।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__01
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: