Trending Nowशहर एवं राज्य

राष्ट्रपति आज शहडोल प्रवास पर,जनजातीय गौरव दिवस समारोह में होंगी शामिल

कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए व्यापक तैयारियां ,कड़ी सुरक्षा
भोपाल। राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद द्रौपदी मुर्मू पहली बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रही हैं। मंगलवार को शहडोल जिले में जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी।
कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। सीएम शिवराजसिंह चौहान नशहडोल पहुंचकर खुद तैयारियों का जायजा लिया। इस समारोह में लगभग 1 लाख से ज्यादा लोगों की पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के अन्य जिलों से भी लोगों को लाया जा रहा है। जिनके लिए 2500 बसों की व्यवस्था की गई है। लालपुर हवाई पट्टी में कार्यक्रम स्थल पर एक विशाल मंच बनाया जा रहा है। 4 लाख 50 हजार स्क्वायर फीट में टेंट लगाया गया है।
इसके अलावा लोगों के लिए 8 बड़े डोम पंडाल भी बनाए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल से राष्ट्रपति के भाषण अभिवादन को जनपद स्तर पर पूरे मध्यप्रदेश में लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा, जिसे सभी ग्राम पंचायत के आम नागरिक वहां उपस्थित रहकर देख सकेंगे।
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के 2500 जवान तैनात किए गए हैं। जिसमें बम स्कवॉड, एसपीजी और अन्य जिलों से से आया हुआ पुलिस बल शामिल है। इसके साथ ही लगभग 100 राजपत्रित अधिकारी व 20 आईपीएस अधिकारी शहडोल पहुंच चुके हैं। पार्किंग के लिए 10 स्थानों को सुरक्षित किया गया है।

नेशनल हाईवे 43 शहडोल से अनूपपुर मार्ग में भारी वाहनों का आवागमन सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगा। वहीं सवारी बसें और छोटे चार पहिया वाहनों का आवागमन राष्ट्रपति के आगमन से 30 मिनट पूर्व व प्रधान के 30 मिनट पूर्व तक के लिए बंद रहेगा।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री जनजाति कार्य मंत्रालय अर्जुन मुंडा, केंद्रीय राज्यमंत्री इस्पात एवं ग्रामीण विकास फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री मीना सिंह मंडावे जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण, वनमंत्री कुंवर विजय शाह, बिसाहूलाल सिंह मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, मंत्री प्रेमसिंह पटेल पशुपालन तथा सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन, शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह सहित अन्य कई व्हीआईपी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी।

Share This: