
GST Raid: रायपुर. छत्तीसगढ़ में लगातार स्टेट जीएसटी की कार्रवाई जारी है. देर रात स्टेट जीएसटी की टीम ने सितार गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में दबिश दी. इस फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में सितार गुटखा बनाने के सामान मिले हैं. जानकारी के मुताबिक यह फैक्ट्री राजनांदगांव और दुर्ग के बीच जलबांधा रोड के पास जोरातराई और अंजोरा के पास गनियारी में है, जहां अभी भी टीम की जांच जारी है.
17 डीलरों के यहां छापेमार कार्रवाई में ढाई करोड़ की टैक्स वसूली
GST Raid: बता दें कि पिछले दो दिनों से जीएसटी की कार्रवाई कपड़ा और फर्नीचर सेक्टर में देखी गई, वहीं बुधवार को छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में जीएसटी की टीम ने एक साथ फुटवेयर सेक्टर में कार्रवाई की थी. जीएसटी की टीम ने रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर, बिलासपुर, कोरबा में एक साथ छापेमार कार्रवाई की थी. टीम ने 17 डीलरों के यहां छापा मारा था. इस कार्रवाई में व्यापारियों से ढाई करोड़ की जीएसटी की टैक्स वसूली की गई है. जीएसटी विभाग के सूत्र बताते है कि इंटेलिजेंस टीम से ये सूचना मिली थी कि फुटवेयर सेक्टर के व्यापारियों ने टैक्स जमा नहीं किया है. यही कारण है कि इस सेक्टर में टीम ने छापेमार कार्रवाई की.