पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति और PM मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी ने ट्वीट किया कि भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक और हमारे प्रेरणा स्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजयेपी की पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि “युग-पुरुष” भारत रत्न से विभूषित पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण आदरांजलि. उनसे प्रेरणा प्राप्त करते हुए हम सदैव अटल इरादों और मजबूत संकल्पशक्ति से स्वयं को नए भारत के निर्माण के लिए समर्पित करते हैं.
पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. साथ ही कहा कि मैं अपने गुरु, प्रतिष्ठित नेता, कवि, दार्शनिक, मंत्रमुग्ध करने वाले वक्ता, अजातशत्रु, पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटलबिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में नमन करता हूं. मैं अपने समय के सबसे बड़े नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, कुशल वक्ता, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन. आपकी राजनीतिक सुचिता और सादगीपूर्ण जीवन हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा.