हिमाचल में बाढ़ से हाहाकार: धर्मशाला में 25 मजदूरों के बहने की सूचना; दो के मिले शव

Date:

धर्मशाला। हिमाचल में बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। कुल्लू में बाढ़ के बाद अब धर्मशाला में भी हालात खराब है। जिले के खनियारा मनूनी खड्ड का जलस्तर बुधवार को अचानक बढ़ गया। जिस कारण इंदिरा प्रियदर्शनी जल विद्युत परियोजना के काम में मनूनी में जुटे 100 मजदूरों में से करीब 25 मजबूत बह गए हैं, ऐसी संभावना जताई जा रही है। करीब दो शव मनूनी खड्ड में बरामद हो गए हैं।

एसडीआरएम की टीम व स्थानीय प्रशासन व ग्राम पंचायत, राजस्व विभाग की टीम मौके पर है। परियोजना में लगे स्थानीय लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बारिश के कारण परियोजना का काम नहीं हो रहा था, इस लिए सभी मजदूर, मजदूर कॉलोनी (टेंपरेरी शेड) में ही थे। इस बीच मनूनी खड्ड व नाले का सारा पानी कॉलोनी की तरफ डायवर्ट हो गया और कॉलोनी में शेडों में आराम कर रहे मजदूर बह गए। पानी में बहे ज्यादातर मजदूर श्रीनगर के रहने वाले बताए गए हैं।

अब तक जिन दो मजदूरों के शव बरामद हुए हैं उनके नाम का भी पता नहीं चल सका है। पहला शब टिल्लू के पास मिला है, जबकि दूसरा नगूनी में मिला है। दोनों क्षेत्रों में काफी दूरी है और नगूनी क तरफ गई एसडीआरएफ की टीम के साथ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related