DRDO के प्रसिद्ध वैज्ञामनिक राम नारायण अग्रवाल का निधन, अग्नि मिसाइलों के रूप में जनक के जानें जाते थे

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, DRDO के प्रसिद्ध वैज्ञामनिक राम नारायण अग्रवाल का निधन हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने डीआरडीओ अधिकारी के बयान के हवाले से बताया कि राम नारायण अग्रवाल का गुरुवार को 84 वर्ष की आयु में हैदराबाद में निधन हो गया।
डीआरडीओ के अनुसार उन्हें अग्नि मिसाइलों के जनक के रूप में भी जाना जाता है और उन्होंने देश में लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह अग्नि मिसाइलों के पहले कार्यक्रम निदेशक भी थे। उन्हें अग्नि मैन के नाम से भी जाना जाता था।