Trending Nowशहर एवं राज्य

वन टाइम रिलैक्सेशन के तहत पदोन्नत प्रधानपाठको का द्वारिकाधीश यादव ने किया सम्मान,बी.आर.सी. के. आर. टंडन भी रहे उपस्थित

Dwarkadhish Yadav felicitated the promoted Principals under One Time Relaxation, B.R.C. Of. R. Tandon was also present

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा वन टाइम रिलैक्सेशन के तहत सहायक शिक्षकों को प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति दिया गया है।इसी क्रम में संकुल केन्द्र कसेकेरा विकासखंड बागबाहरा के प्रमोद चन्द्राकर प्रधानपाठक प्राथमिक शाला टोंगोपानी कला,अर्चना चन्द्राकर प्रधानपाठक प्राथमिक शाला कसेकेरा,पवन कुंजाम प्रधानपाठक प्राथमिक शाला कोसमर्रा, खेमूप्रसाद दीवान प्रधानपाठक प्राथमिक शाला टेंगराही,सनत कुमार साहू प्रधानपाठक प्राथमिक शाला बिडोरा,खगेश्वर राजपूत प्रधानपाठक प्राथमिक शाला टोंगोपानी खुर्द एवम गीता महानंद प्रधानपाठक प्राथमिक शाला जुनवानी कला का सम्मान द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव स्कूल शिक्षा एवम विधायक खल्लारी के द्वारा किया गया।ग्राम कसेकेरा के उत्साही एवम प्रतिभावान युवा रोहन महानंद जो कि शासकीय हाई स्कूल कसेकेरा में शिक्षा मित्र के रूप में निशुल्क सेवा दे रहे है । उनका भी सम्मान खल्लारी विधायक के द्वारा किया गया। सम्मान समारोह में के.आर.टंडन बी.आर.सी. बागबाहरा विशेष रूप से उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए द्वारिकाधीश यादव ने समस्त पदोन्नत प्रधानपाठक को शुभकामनाएं दिया एवम शालाओ में बेहतर प्रबंधन और कार्यकुशलता के साथ कार्य करने की बात कही।
कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल कसेकेरा के प्राचार्य पवन कुमार चक्रधारी,संकुल समन्वयक मनीष कुमार अवसरिया,पूर्व समन्वयक तोषराम साहू,वरिष्ठ व्याख्याता लोकू चन्द्राकर, प्रेमिन दीवान,राहुल ध्रुव,जितेंद साहू,लक्ष्मी साहू,कामाक्षी चन्द्राकर, संजय अग्रवाल,लीलेश्वर टेकाम, विजय जगत,योगेश साहू,भोजराम साहू ,संजय सेन,महादेव देवांगन, त्रिवेणी कुमार बाघ,दिलबन्धु चेलक ,अजय कुमार भतपहरी,फलेश साहू,दामिनी हरपाल,रजनी दीवान,पंकज ठाकुर सहित संकुल केंद्र कसेकेरा के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: