Trending Nowशहर एवं राज्य

बूचड़खाना ले जाते मवेशियों से भरे दो ट्रक जब्त, झारखंड लेकर जा रहे 62 मवेशी ​बरामद

रायगढ़/मुंगेली : छत्तीसगढ़ में दो अलग अलग जगहों पर बूचड़खाना ले जाते मवेशियों से भरे ट्रक जब्त किए गए हैं। पहली घटना में मुंगेली पुलिस ने चातरखार बायपास पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ा है, इस ट्रक से 32 मवेशियों को बरामद किया गया है। आरोपी ट्रक चालक अशोक श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एक अन्य घटना में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के रैरूमा चौकी के पास 30 मवेशियों को झारखंड ले जा रहा ट्रक जब्त किया गया है, यहां से आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है।

Share This: