Delhi Violence BREAKING : विहिप और बजरंग दल पर एफआईआर, बिना इजाजत यात्रा निकालने का आरोप, जानियें पूरा मामला

FIR against VHP and Bajrang Dal, accused of taking out the journey without permission, know the whole matter
नई दिल्ली। श्री हनुमान जयंती के मौके पर राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने बजरंग दल और विहिप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। विहिप और बजरंग दल पर बिना इजाजत के यात्रा निकालने का आरोप है।
क्या है पूरा मामला? –
जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार शाम शोभायात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अंसार समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा 2 नाबालिग भी पकड़े गए हैं। करीब 24 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ एवं आरएएफ की पांच अतिरिक्त कंपनियां तैनात कर दी हैं।
इलाके में फिलहाल तनावपूर्ण शांति का माहौल है। गृह मंत्रालय ने एहतियात के तौर पर सीआरपीएफ और आरएएफ की पांच और कंपनियां भेजी हैं। दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है।