Dantewada: लाल आतंक को झटका, जिले में 15 नक्सलियों ने किया सरेंडर, एसपी ने की पुष्टि
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक इनामी नक्सली सहित 15 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमपर्ण किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दंतेवाड़ा में चलाये जा रहे लोन वर्राटू के तहत कल एक लाख रुपए के इनामी नक्सली सन्ना मरकाम सहित 14 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण किया है
वहीं पुलिस को एक लाख इनामी नक्सली को पकडने में भी सफलता मिली है। बीजापुर जिले में भी एक लाख रुपए के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया।