
संजय महिलांग संवाददाता
नवागढ़। मंगलवार को कृष्ण सेवा समिति बावा पारा एवं समस्त नगरवासियों के तत्वावधान में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी एवं दहीलुट महोत्सव ऐतिहासिक रूप से मनाया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों के हजारो के जनसमूह के बीच संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे, नगर प्रधान विकास धर दीवान एवं नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष सहित नगर सभी समाजों के वरीष्ठजन शामिल हुए।
सोमवार से देवांगन पारा नलटंकी के पास 24 घंटे तक हरिकीर्तन रामधुनी किया गया। वहींमंगलवार के दोपहर से भगवान कृष्ण एवं बलराम की भव्य शोभायात्रा एवं दही लूट करते हुए पूरे नगर का भ्रमण करते हुए निकली। यह यात्रा डॉ चौधरी निवास से देवांगन पारा, गणेश मंदिर, बस स्टैंड होते हुए राममंदिर में समाप्त हुई। इस दौरान लम्बे समय के बाद नगर में हजारों की भीड़ देखने को मिली। लोगों जमकर इस आयोजन का आनंद उठाया।
संसदीय सचिव बंजारे ने समिति एवं नगरवासियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से नगर का यह प्रमुख आयोजन दिन प्रतिदिन भव्यता का रूप लेते जा रहा है। जिसके आयोजन समिति बधाई के पात्र है। उन्होंने ने भरोसा दिलाया कि नगर के प्रत्येक समाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे और सहयोग भी देते रहेंगे।
नगर प्रधान के नाते उपस्थित दीवान ने कहा कि नवागढ़ नगर के दहिलुट एवं दशहरा कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है,लोग दूर दूर से नवागढ़ का यह दो कार्यक्रम देखने आते है। पिछले वर्ष कोरोनकाल के चलते यह आयोजन नही हो पाया था, जिससे लोगो मे मायूसी थी। इस समिति ने पुनः प्रयास कर नगर की परंपरा को जीवित रखा है। उन्होंने भरोसा दिया कि आगामी समय मे सब मिलजुलकर इससे भी भव्य आयोजन करेंगे।
इस दौरान सर्व यादव समाज अध्यक्ष हेमकांत यादव, पार्षद टिकम पूरी गोस्वामी, मिन्टू बिसेन, देवादास चतुर्वेदी, चन्द्रपाल साहू,आशाराम ध्रुव, अमित जैन, रूपप्रकाश यादव, वीरेंद्र जायसवाल, नैना कुर्रे, हेमंत सोनकर, गोलू सिन्हा, रमेश निषाद, छली श्रीवास, सुरेश साहू, लक्ष्मीचंद जैन, मनीष श्रीवास, भुखन पूरी गोस्वामी, संतोष पूरी गोस्वामी, पंचू यादव, गुनी रजक, कन्हैया भोई, सुरेश निषाद, राजेश निषाद, तातू यादव, हेमा यादव, उमेश ध्रुव, रामसागर साहू, मनीष साहू, दिलीप साहू, जुगरु साहू, ईश्वर कुम्भकार, कुलेश्वर सिन्हा, गिरीश पूरी गोस्वामी, बिहारी श्रीवास्तव, संचय केशरवानी, छन्नू सोनकर सहित नगरवासी उपस्थित रहे।