विद्या रतन भसीन को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़, रमन सिंह, नितिन नबीन और अरुण साव समेत नेताओं का लगा तांता
दुर्ग। वैशाली नगर के विधायक विद्या रतन भसीन के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली गई है. अंतिम दर्शन के लिए तमाम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उनके वैशालीनगर निवास पहुंच रहे हैं. वैशाली नगर विधायक विद्याधन मशीन का 76 साल की उम्र में रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. अब उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
वहीं भारतीय जनता पार्टी और उनसे संबंधित सभी नेता भिलाई पहुंच रहे हैं. उनके निवास पर स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, शह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद विजय बघेल, सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
साल 2005 में नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर, साल 2013 और 2018 से वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रहने वाले विद्यारतन भसीन को सभी भावभीनी श्रद्धांजलि दी रहें हैं.
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने विधायक विद्या रतन भसीन के साथ अपनी यादें ताजा करते हुए बताया कि वह सरल और सौम्य स्वभाव के जनप्रतिनिधि थे. सदैव पार्टी के लिए समर्पित रहने वाले नेता थे. उनका जाना पार्टी के लिए का अपूरणीय क्षति है. वहीं पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे एवं सांसद विजय बघेल ने भी अपनी यादें साझा की.