chhattisagrhTrending Now

CRIME NEWS : देर रात पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या, फिर उठाया ऐसा कदम सुनकर उड़ जाएंगे होश

दुर्ग । जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां देर रात पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या killing कर दी उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. वहीं घटनास्थल पर पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर और उतई थाना प्रभारी मनीष शर्मा भी डटे रहे. यह मामला उतई थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग के खोपली गांव निवासी हेंगल बंजारे ने पहले अपनी पत्नी दशोदा बंजारे की धारदार हत्यार से गला रेतकर हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस पूरे कांड को हेंगल बंजारे ने अपने खेत के स्टोर रूम में रात लगभग 11 बजे अंजाम दिया है. मारने से पहले पति हैंगल बंजारे दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया था. 3 घंटे की मशक्कत के बाद दरवाजा को तोड़ा गया तब जाकर का शवों का पंचनामा किया गया. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि सुबह 7 बजे से हेंगल बंजारे और उसकी पत्नी खेत गए हुए थे. सुबह 10 तक बच्चों के साथ खेत में सभी ने काम किया. उसके बाद हेंगल बंजारे ने वारदात को अंजाम दिया है.

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: