CRIME IN CG : सात दोस्तों ने मिलकर किया दोस्त का खून, सिर्फ 200 का था सवाल

CRIME IN CG: Seven friends together committed the murder of a friend, only 200 was the question
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में महज 200 रुपये के लिए में सात दोस्तों ने अपने ही दोस्त का अपहरण कर उसकी चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपित अभी भी फरार है। पुलिस ने दफन लाश को निकालकर मामले का राजफाश किया है।पुलिस ने उसे जल्द पकड़ने का दावा किया है। बतादें कि आरोपितों ने हत्या के बाद युवक के लाश को श्मशान घाट में दफन कर दिया था। दरअसल, यह घटना गरियाबंद के देवभोग थाना क्षेत्र की है।
