खेल खबरTrending Now

CRICKET NEWS: 8 महीने बाद टेस्‍ट खेलते नजर आएंगे Virat Kohli, टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास

CRICKET NEWS: नई दिल्‍ली। पूर्व भारतीय कप्‍तान विराट कोहली लंदन से लौटने के बाद तुरंत बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज की तैयारी मे जुट गए। 19 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम चेन्‍नई में प्रैक्टिस कर रही है। विराट कोहली करीब 8 महीने बाद टेस्‍ट में वापसी कर रहे हैं। उन्‍होंने आखिरी टेस्‍ट मैच जनवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैप टाउन में खेला था। लंबे समय बाद टेस्‍ट में वापसी करने वाले विराट कोहली ने शुक्रवार को चेन्‍नई में ताबड़तोड़ अंदाज में 45 मिनट तक बल्‍लेबाजी की।

विराट कोहली आज एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए। मुख्य कोच गौतम गंभीर की निगरानी में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारी एक हफ्ते पहले ही शुरू कर दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी ट्रेनिंग सेशन के दौरान पूरे जोश‍ में नजर आए। विराट कोहली भी लंदन से सीधे चेन्‍नई पहुंचे। कोहली तीन साल में पहली बार चेन्नई में टेस्ट मैच खेलेंगे।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: