Trending Nowशहर एवं राज्य

CORONA IN INDIA : कोविड से देश में फिर हुई मौत! पिछले 5 दिनों के आंकड़े बताएंगे देश में कोविड का असर कितना?

CORONA IN INDIA: Death due to Covid in the country again! The figures of the last 5 days will tell how much is the effect of Kovid in the country?

डेस्क। दुनियाभर में कोरोना ने अपना फिर से प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. चीन और अमेरिका के साथ-साथ कई देशों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में गुरुवार (12 जनवरी) को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 197 नए मामले दर्ज किए गए है. इसके साथ ही अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,309 हो गई है.

मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड मामलों की कुल संख्या 4.46 करोड़ (4,46,80,583) दर्ज की गई है. इसके साथ ही कोविड-19 से भारत में अभी तक 5,30,723 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में केरल के एक व्यक्ति की मौत हुई है. देश में अभी तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,47,551 हो गई है., जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

डेली पॉजिटिविटी रेट 0.10 किया गया दर्ज –

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.10 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.11 प्रतिशत है. भारत में मंगलवार (10 जनवरी) को कोविड-19 महामारी के 121 नए मामले सामने आए थे, वहीं बुधवार 11 जनवरी को 171 नए कोरोना वायरस के केस मिले थे. इसके अलावा सोमवार (9 जनवरी) को भारत में कोरोना वायरस के 170 नए मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 8 जनवरी को देश में 163 नए मामले सामने आए थे. चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से दहशत फैली हुई है.कोरोना के नए वेरिएंट से खतरे को देखते हुए केंद्र के साथ ही राज्यों की सरकारें काफी सक्रिय हैं. एयरपोर्ट पर कोविड रैंडम टेस्ट 24 दिसंबर से ही शुरू कर दिया गया था. दुनिया के कई देशों में बढ़ते हुए कोरोना मामलों को देखते हुए भारत ने चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट जरूरी की हुई है. यह रिपोर्ट भारत आने से 72 घंटे पहले की होनी चाहिए है.

 

 

 

 

 

 

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: