Trending Nowशहर एवं राज्य

तहसील कार्यालय में कोरोना विस्फोट, कई अधिकारी-कर्मचारी मिले संक्रमित, आम जनता के लिए कार्यालय बंद

जगदलपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। इसी बीच अब बस्तर के तहसील कार्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां के कई अधिकारी-कर्मचारी कोरोना से संक्रमित मिले है। जानकारी के मुताबिक सभी की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐतिहात के तौर पर अब कार्यालय को आम जनता के लिए किया गया है। इधर, कन्या परिसर में छात्राओं की टीकाकरण के लिए गए डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित मिले है। वहीं अधिकारियों ने ऐहतिहात बरतने का दावा किया है।

Share This: