सहकारिता विभाग के सचिव की बड़ी कार्रवाई, सीईओ अपेक्षा व्यास को हटाने के दिये निर्देश
रायपुर । सहकारी बैंक के सीईओ अपेक्षा व्यास को हटाने के निर्देश दिए गए है। सहकारिता विभाग के सचिव ने यह कार्रवाई की है। शिकायत विधायक मोतीलाल साहू ने की थी।
बता दें कि कार्रवाई करने को लेकर जारी आदेश में लिखा है कि अपेक्षा व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर के विरूद्ध विभिन्न शिकायते प्राप्त हुई है, जो गंभीर प्रकृति के है । chhattisgarh news अत्एव शिकायत के तथ्यों की जांच कर माननीय विधायक द्वारा किये गये अनुशंसा अनुसार, कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें तथा की गई कार्यवाही से विभाग को तत्काल अवगत करावें।