Constable suspended: वसूली मामले पर SSP ने लिया एक्शन, घूसखोर आरक्षक को किया निलंबित

Date:

Constable suspended: बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र में खाकी वर्दी का दुरुपयोग कर रिश्वत लेने वाले आरक्षक पर एसएसपी रजनेश सिंह ने एक्शन लिया है। आरोपी आरक्षक गजपाल जांगड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, दरअसल, पचपेड़ी थाना क्षेत्र के मानिकचौरी के रहने वाले जोगी नायक ने अपनी शिकायत में बताया कि गत 6 अक्टूबर की शाम हेड कांस्टेबल हरवेंद्र खूंटे ने उसे पचपेड़ी थाने के अपने सरकारी क्वार्टर में बुलाया, जहां आरक्षक गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल भी मौजूद थे। चारों पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसे धमकाया कि उसके खिलाफ गुंडा-बदमाश का केस दर्ज किया जाएगा। साथ ही 50 लीटर शराब जब्त कर उसे जेल भेज दिया जाएगा। ऊपर से कार्रवाई का आदेश होने का हवाला देकर चारों पुलिसकर्मियों ने उसे जमकर धमकाया।

आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ने के बदले 2 लाख रुपए की मांग की थी, जेल जाने के डर से सहमे जोगी नायक ने 1 लाख 5 हजार रुपये में सौदा तय किया। उसका कहना है कि उसके पास पैसे थे नहीं, उसने अपनी जमीन गिरवी रखकर पैसे का इंतजाम किया। जिसके बाद आरक्षक गजपाल जांगड़े को घर बुला कर पैसे दिए।

बताया जा रहा कि पीड़ित जोगी नायक ने पुलिसकर्मी को 1 लाख 5 हजार रुपये देने का वीडियो बना लिया, वीडियो में उसकी पत्नी रजनी नायक आरक्षक को पैसे दे रही है, जिसे पुलिसकर्मी गिन रहा है। पीड़ित जोगी नायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related