chhattisagrh

कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सांसदों को लिखा पत्र, जानें क्या है पुरा मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी congress committee के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के सभी 10 सांसदों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ को कुछ भी नहीं दिया गया। दीपक बैज ने पत्र लिखकर बीजेपी सांसदों से मांग की है कि सभी मिलकर छत्तीसगढ़ की उपेक्षा का मुद्दा सदन में सवाल उठाए। बैज ने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के गठन में छत्तीसगढ़ की जनता ने भी अहम भूमिका निभाई है।

बैज ने अपने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य प्रदेश है, राज्य की बड़ी आबादी वन क्षेत्रों में रहती है। आर्थिक शैक्षणिक विकास के इंडेक्स में छत्तीसगढ़ देश के कई राज्यों से पीछे है। छत्तीसगढ़ के साथ मोदी सरकार ने सदैव सौतेला व्यवहार किया है। यहां की जनता ने भाजपा को 10 सीटे देकर लोकसभा में भेजा है। लेकिन मोदी सरकार की नजरों में इनकी कोई एहमियत नहीं उल्टे बैसाखियों की कीमत ज्यादा है।

बैज ने सांसदों से मांग की है कि केंद्र सरकार से राज्य की जनता के अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदेश के पूरे विकास के लिए छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य और विशेष आर्थिक पैकेज की मांग बुलंद करें। सभी सांसद एक साथ मिलकर इसके लिए केंद्र सरकार से मांग करें। राज्य के 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 10 क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को राज्य की जनता ने जिताया है। चुनाव में आप सभी ने प्रदेश की जनता से वादा किया था विकास होगा। डबल इंजन की सरकार बनेगी तो तेज गति से प्रदेश का विकास होगा।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: