Trending Nowशहर एवं राज्य

पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में कटौती पर सीएम बघेल ने साधा निशाना, कहा- पीएम मोदी देश को कर रहे गुमराह

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 24 परसेंट वैट लगाया जा रहा, बाकी राज्यों में 29 से 31 प्रतिशत तक वेट टैक्स लगाया जा रहा है, वे पहले बीजेपी शासित राज्यों में वैट कम करें. रसोई गैस में तो वैट नहीं लगता, उसके दाम क्यों बढ़ाए जा रहे हैं. पीएम मोदी देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. यह बात सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी की पेट्रोल-डीजल में दर में कमी की अपील पर कही.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम मोदी कोरोना की बैठक ले रहे थे, उसके बाद वे अचानक पेट्रोल-डीजल की बात करने लगे. सेंट्रल गवर्नमेंट एक्साइज ड्यूटी लगाती है लेकिन अब इन्होंने सेस लगा दिया, सेस का पूरा पैसा सेंट्रल गवर्नमेंट को मिलता है राज्य सरकारों को नहीं, राज्य सरकारों का हक मारा गया. केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ को 30 हजार करोड़ की राशि देनी है.

Share This: