Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा संभाग में कम बारिश के चलते नजरी आंकलन के दिए निर्देश

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा संभाग में कम बारिश के चलते नजरी आंकलन के निर्देश दिए है. दरअसल कम बारिश के चलते कई विधायकों ने मुख्यमंत्री से सरगुजा संभाग की कुछ तहसीलों को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग है. जिसे देखते हुए सीएम ने निर्देश दिए है, वही मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव कलेक्टर्स से चर्चा करेंगे। बता दें कि उत्तर छत्तीसगढ़ में अल्प वर्षा ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। सावन मास आधा बीतने को है और खेतों में धान की रोपाई और बोआई का काम 30 फीसद भी नहीं हो पाया है।अब धान की खेती लगभग पिछड़ चुकी है। जिन किसानों के पास थोड़ी बहुत सिंचाई की व्यवस्था है वे किसी तरह रोपाई का काम करा रहे हैं पर चिलचिलाती धूप ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। किसी तरह पलेवा कर धान की रोपाई करा भी ले रहे हैं तो तेज धूप के कारण पत्तियां पीली पड़ जा रही है। शुक्रवार को जहां अंबिकापुर तहसील क्षेत्र में 29 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई वहीं शनिवार की सुबह से चिलचिलाती तेज धूप ने सावन के महीने में लोगों के पसीने निकाल दिए। तेज चिलचिलाती धूप से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी होने लगी हैं।

Share This: