CHHATTISGARH NAXAL ENCOUNTER : नक्सलवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता, सुरक्षाबलों पर गर्व है – पीएम मोदी

Date:

CHHATTISGARH NAXAL ENCOUNTER : Historic success against Naxalism, proud of security forces – PM Modi

रायपुर, 21 मई 2025। CHHATTISGARH NAXAL ENCOUNTER छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने अब तक का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान चलाते हुए 27 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन में भारत के वामपंथी उग्रवाद इतिहास का सबसे बड़ा नाम, सीपीआई (माओवादी) का महासचिव और शीर्ष कमांडर नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी मारा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

CHHATTISGARH NAXAL ENCOUNTER सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों की सराहना की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हमें अपनी सेना पर गर्व है। हमारी सरकार माओवाद के खतरे को खत्म करने और देशवासियों के लिए शांति और प्रगति सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

CHHATTISGARH NAXAL ENCOUNTER गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में बताया, “इस मुठभेड़ में सीपीआई-माओवादी के महासचिव बसवराजू सहित 27 खूंखार नक्सलियों को ढेर किया गया है। यह भारत की नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में ऐतिहासिक क्षण है। पहली बार किसी महासचिव स्तर के माओवादी नेता को हमारे सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के तहत छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों की गिरफ्तारी और 84 के आत्मसमर्पण की सूचना है।”

अबूझमाड़ के जंगलों में हुआ बड़ा एनकाउंटर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की केंद्रीय समिति, पोलित ब्यूरो के सदस्य और PLGA के बड़े कैडर की अबूझमाड़ क्षेत्र में मौजूदगी की सूचना के बाद, DRG (जिला रिजर्व गार्ड) की टीमों को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव से संयुक्त अभियान पर भेजा गया था। जैसे ही सुरक्षाबल जंगल के भीतर पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया और भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।

एक जवान शहीद, कई घायल

CHHATTISGARH NAXAL ENCOUNTER इस अभियान के दौरान एक DRG जवान शहीद हुआ है, जबकि कुछ अन्य जवान घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं और उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया गया है।

ऑपरेशन अभी भी जारी

CHHATTISGARH NAXAL ENCOUNTER सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में कई वरिष्ठ कैडर शामिल हो सकते हैं। क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और चुनौतीपूर्ण मौसम के बावजूद सुरक्षाबल अभियान को पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। ऑपरेशन फिलहाल जारी है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...