chhattisagrhTrending Now

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी: कंपनी ने जॉब दिलाने के नाम पर जमा कराए पैसे, अब हो गए फरार

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। यहां के बुसा प्राइवेट मार्केटिंग लिमिटेड नाम की कंपनी ने युवाओं को नौकरी के नाम पर पैसा जमा कराया था। जिसके बाद कई महीने बीत जाने के बाद भी युवाओं को नौकरी नहीं मिली। वहीं कंपनी अब युवाओं से पैसे ठग कर ताला लगाकर फरार हो गई है।

दरअसल, यह पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। जहां के तुलसी चौक के पास बुसा प्राइवेट मार्केटिंग लिमिटेड कंपनी का संचालन किया जा रहा था।कंपनी ने युवाओं को ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर 8 हजार रुपये जमा करवाए थे। साथ ही कंपनी ने नौकरी लगने के बाद 15 हजार से 20 हजार रुपए तक सैलरी देने की बात कही थी।

पीड़ितों ने एएसपी से की शिकायत

कई महीने गुजर जाने के बाद भी कंपनी ने युवाओं को किसी भी प्रकार का कोई नौकरी नहीं दिया। जिसके बाद वाओं ने तुलसी चौक स्थित दफ्तर जाकर देखा तो दफ्तर बंद मिला। इसके बाद पीड़ित युवाओं ने इसकी शिकायत सरगुजा एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों से की है। पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत के बाद गांधीनगर पुलिस आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: