Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्‍तीसगढ़ समेत इन राज्‍यों में भारी बारिश की संभावना- IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ : भारत में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते कई राज्‍यों में बर्फबारी (Snowfall) और भारी बार‍िश (Heavy Rain) का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बताया है कि इसकी वजह से छत्तीसगढ़, ओड़‍िशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल में 11 से 13 जनवरी के बीच भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्‍ली में कल से ठंड बढ़ सकती है.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि 10 जनवरी से दिल्‍ली में बार‍िश बेशक रुक जाए, लेकिन कोहरे के साथ ठिठुरन बढ़ेगी. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज यानी 09 जनवरी को छिटपुट बारिश जारी रहेगी. साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 11 जनवरी को छत्तीसगढ़, ओड़‍िशा और झारखंड में ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है.

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 22 साल का रिकॉर्ड
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 22 साल बाद रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है. जहां जनवरी के महीने में शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 46.8 मिमी बारिश (Rain) दर्ज की गई. वहीं, इससे पहले बीते 7 जनवरी 1999 को एक दिन में 46 मिमी बारिश रिकार्ड दर्ज की गई थी. इस दौरान सफदरजंग में बीते एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 1885 का है, जब 28 जनवरी को 116.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. वहीं, बीते शनिवार को पालम मौसम केंद्र पर 47.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी का दौर जारी
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है. शनिवार को जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ इंच से लेकर पांच फुट तक बर्फबारी देखी गई. जम्मू के मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है.

शिमला का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद बर्फ की मोटी परत जम गई. इसके चलते श्रीनगर हवाई अड्डे से कई उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. IMD के अधिकारियों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 10 जनवरी तक पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी.

Share This: