CG ACCIDENT : गिट्टी लदा ट्रैक्टर गेमन पुल की रेलिंग तोड़कर घुसा …

Date:

CG ACCIDENT : Tractor loaded with ballast broke the railing of Geman bridge and entered…

जांजगीर-चांपा। चांपा नगर के पास स्थित गेमन पुल पर आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गिट्टी से भरा एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार में पुल की रेलिंग तोड़कर अंदर घुस गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद पुल पर लंबा जाम लग गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चांपा की ओर तेज गति से आ रहा था, तभी चालक का वाहन पर नियंत्रण बिगड़ गया और वह सीधे पुल की रेलिंग से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही चांपा थाना पुलिस और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने का काम शुरू किया। ट्रैक्टर को हटाने के लिए चेन-माउंटेन मशीन की मदद ली जा रही है।

अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ट्रैक्टर किसका है, चालक कौन था और हादसे की असली वजह क्या रही। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुल की सुरक्षा और भारी वाहनों की निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related