chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CHAITANYA BAGHEL ARREST EOW : आबकारी घोटाले में चैतन्य बघेल पर EOW और ED की बड़ी कार्रवाई …

CHAITANYA BAGHEL ARREST EOW : EOW and ED take big action against Chaitanya Baghel in excise scam…

रायपुर, 15 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ के आबकारी घोटाले से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की टीम आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार करेगी। गिरफ्तारी के बाद EOW चैतन्य को पुलिस रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट पेश करेगी। टीम की योजना है कि रिमांड के दौरान आबकारी घोटाले समेत अन्य FIR से जुड़े मामलों में भी उनसे पूछताछ की जाए।

इसी बीच, आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी चैतन्य बघेल के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करेगी। इस दौरान संभावना जताई जा रही है कि ED चैतन्य को कोर्ट में पेश कर सकती है। वर्तमान में चैतन्य बघेल रायपुर जेल में न्यायिक रिमांड पर बंद हैं।

गौरतलब है कि ED ने चैतन्य बघेल को 18 जुलाई 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। तब से वह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।

उधर, मामले की सुनवाई आज बिलासपुर हाईकोर्ट में भी होनी है। चैतन्य बघेल की ओर से हिरासत को चुनौती दी गई है, जिस पर ED को अपना जवाब दाखिल करना है।

यानी आज का दिन चैतन्य बघेल और आबकारी घोटाले की जांच को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि EOW और ED दोनों एजेंसियों की बड़ी कानूनी कार्रवाई एक साथ होने जा रही है।

 

 

Share This: