NAVJOT SINGH DEATH : वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत, पत्नी गंभीर

Date:

NAVJOT SINGH DEATH : Finance Ministry Deputy Secretary Navjot Singh dies, wife critical

नई दिल्ली, 15 सितंबर 2025। देश की राजधानी दिल्ली के धौला कुआं इलाके में शनिवार को हुए सड़क हादसे ने सबको झकझोर दिया। इस दुर्घटना में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा उस समय हुआ जब दोनों बंगला साहिब गुरुद्वारा से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे।

कैसे हुआ हादसा

चश्मदीदों के मुताबिक, धौला कुआं मेट्रो पिलर नंबर 57 के पास एक बीएमडब्ल्यू कार, जिसे एक महिला चला रही थी और साथ में उसका पति मौजूद था, ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक डिवाइडर से टकराई और फिर बस से भिड़ गई। हादसे के बाद नवजोत सिंह और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

बताया जा रहा है कि आरोपित दंपति ने कैब बुलाई और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन नवजोत सिंह को बचाया नहीं जा सका। उनकी पत्नी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

परिवार ने उठाए सवाल

परिजनों का आरोप है कि नवजोत को पास के अस्पताल ले जाने के बजाय 17 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर के न्यूलाईफ अस्पताल ले जाया गया। वहीं डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि इतनी दूर अस्पताल क्यों ले जाया गया।

पुलिस जांच जारी

पुलिस के अनुसार मृतक नवजोत सिंह दिल्ली के हरिनगर के रहने वाले थे और नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी पद पर तैनात थे। हादसे में शामिल बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर लिया गया है। क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं।

आरोपित दंपति, जो गुरुग्राम के निवासी बताए जा रहे हैं, भी हादसे में घायल हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related