Trending Nowशहर एवं राज्य

CGPSC SCAM : पूर्व चेयरमैन का भतीजा और परीक्षा नियंत्रक रिमांड पर, मंत्री ओपी चौधरी बोले- माफिया राज नहीं चलेगा

CGPSC SCAM: Former chairman’s nephew and examination controller on remand, Minister OP Choudhary said – Mafia rule will not work.

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित पीएससी घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी परीक्षा नियंत्रक ललित गनवीर को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेशी के बाद सीबीआई ने दोनों को 13 जनवरी तक रिमांड पर लिया है।

मंत्री ओपी चौधरी का बयान –

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस कार्रवाई पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “पीएससी में माफिया राज चलाने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। दोषियों को सख्त सजा मिलेगी। भाजपा सरकार के लिए युवाओं का हित सर्वोपरि है।”

पांचवीं गिरफ्तारी –

सीबीआई की यह कार्रवाई PSC घोटाले में पांचवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले पूर्व चेयरमैन, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक, और एक उद्योगपति को गिरफ्तार किया जा चुका है।

घोटाले की गंभीरता और पीएम मोदी का वादा –

पीएससी घोटाले की जांच भाजपा सरकार बनने के बाद तेजी से शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से वादा किया था कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अब तक कई अहम गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

सीबीआई की जांच जारी –

जानकारी के मुताबिक, नितेश सोनवानी और ललित गनवीर को लेकर सीबीआई की जांच जारी है। आरोपियों को सोमवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

भाजपा सरकार का कड़ा संदेश –

इस कार्रवाई के बाद सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: