CG NEWS : राजनांदगांव भाजपा जिलाध्यक्ष बने कोमल सिंह राजपूत, सौरभ कोठारी महामंत्री नियुक्त
CG NEWS: Rajnandgaon BJP District President Komal Singh Rajput, Saurabh Kothari appointed General Secretary
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी ने राजनांदगांव जिले के संगठन में अहम बदलाव करते हुए कोमल सिंह राजपूत को भाजपा जिलाध्यक्ष और सौरभ कोठारी को महामंत्री नियुक्त किया है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, सांसद संतोष पांडे और वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख सहित अन्य नेताओं ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।
वरिष्ठ नेताओं ने दी शुभकामनाएं –
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इस नियुक्ति को पार्टी के संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम बताते हुए कोमल सिंह राजपूत और सौरभ कोठारी को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।
नव नियुक्त पदाधिकारियों का संकल्प –
जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत और महामंत्री सौरभ कोठारी ने विश्वास जताते हुए कहा कि वे पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे। संगठन को मजबूत करने के लिए जिले में समर्पण और ऊर्जा के साथ काम किया जाएगा।
भाजपा कार्यकर्ताओं में नई नियुक्तियों को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।