
CGPSC MAINS EXAM: The main examination of Chhattisgarh Public Service Commission from today ..
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा आज से शुरू हो रही है। CGPSC mains परीक्षा में 3095 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए रायपुर, दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा की 210 पदों के लिए ये परीक्षा हो रही है. इसके लिए रायपुर, दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य परीक्षा 15 जून से शुरू होकर 18 जून तक चलेगी। जो कि दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली सुबह से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक की रहेगी। परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 5 जून को प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।