Trending Nowशहर एवं राज्य

CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में ठंड का असर बरकरार, बलरामपुर सबसे ठंडा, पश्चिमी विक्षोभ से तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना

CG WEATHER UPDATE: Cold effect continues in Chhattisgarh, Balrampur is the coldest, possibility of slight increase in temperature due to western disturbance.

रायपुर। उत्तर भारत से आ रही शुष्क हवाओं के चलते गुरुवार को छत्तीसगढ़ में ठंड का असर तेज रहा। बलरामपुर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री कम है।

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ठंड में हल्की राहत मिल सकती है। आगामी दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन उत्तरी छत्तीसगढ़ में शीतलहर का असर जारी रहेगा।

चार से सात जनवरी तक तापमान में वृद्धि –

मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट के अनुसार, चार से सात जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान में लगभग 6 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, जनवरी महीने में ठंड के तेवर तीखे बने रहने की संभावना है।

विक्षोभ का असर –

ईरान के मध्य भागों में पश्चिमी विक्षोभ के रूप में चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी की ऊँचाई पर सक्रिय है। इसके असर से छत्तीसगढ़ में तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

रायपुर का मौसम पूर्वानुमान –

शुक्रवार को रायपुर में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

सबसे ज्यादा ठंड इस साल –

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 10 सालों में रायपुर में इस साल सबसे ज्यादा ठंड पड़ी है। हालांकि, दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई थी।

प्रदेश में मौसम का यह उतार-चढ़ाव फिलहाल जारी रहेगा और जनवरी में ठंड का असर महसूस किया जाता रहेगा।

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: